थाना काकादेव क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर में नकली टॉयलेट क्लीनर एवं बर्तन धोने के लिक्विड बनाने व बेचने वाली कंपनी का स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़।
स्वाट टीम और काकादेव थाना पुलिस ने हजारों लीटर नकली टॉयलेट क्लीनर व कपड़े धोने का डिटर्जेंट और लिक्विड बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
स्वाट टीम प्रभारी विजय दर्शन शर्मा टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।
कानपुर : थाना काकादेव क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर में काफी समय से ब्रांडेड कंपनी का लोगो व रैपर लगा नकली टॉयलेट क्लीनर एवं बर्तन धोने का डिटर्जेंट व लिक्विड बनाने व बेचने का कारोबार फल फूल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को लगी और कानपुर स्वाट टीम एवं काकादेव थाना पुलिस ने छापेमारी कर हजारों लीटर नकली टॉयलेट क्लीनर व कपड़े धोने का लिक्विड और उसमें प्रयोग की जाने वाली अन्य सामग्री को छापेमारी कर बरामद कर लिया और वहां मौजूद दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर नकली कारोबार का खुलासा किया।
कानपुर सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर ने बताया कि थाना काकादेव अंतर्गत शास्त्री नगर में नकली टॉयलेट क्लीनर और बर्तन धोने वाले डिटर्जन लिक्विड बनाने और बेचने के चल रहे कारोबार की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट टीम और काकादेव थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई की गई, जिसमें हजारों लीटर बर्तन धोने वाले लिक्विड एवं टॉयलेट क्लीनर जिन्हें ब्रांडेड कंपनी विम बार और हार्दिक के नाम से मार्केट में बेचा जा रहा था जिस पर आज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही मैं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )