तेलियाने चौराहे के पास दालमोठ के कारखाने में लगी भीषण आग से सब कुछ स्वाहा।
क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों की बची जान।
कानपुर थाना हरबंस मोहाल सुतरखाना चौकी क्षेत्र में तिलियाने चौराहे के पास श्री गैलेक्सी होटल के ठीक सामने गुड्डू नमकीन के नाम से चल रहे दालमोठ कारखाने में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विध्वंसक रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के अग्निशमन वाहन ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। ऊपरी मंजिल में कुछ लोग फंसे हुए थे जो नहीं निकल पाए ।उन्हें क्षेत्र में रहने वाले बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने एकत्रित होकर बांस की सीढ़ियों की मदद से येन केन प्रकारेण बाहर निकाला। तब जाकर राहत की सांस ली गई अभी तक अग्निकांड के कारण का पता नहीं चल पाया है ना ही नुकसान की कोई खबर मिल सकी। चूंकि दालमोठ का कारखाना है तो आयल और कच्चा माल दोनों ने मिलकर आग को और सुदृढ़ कर दिया होगा।मुश्किल से कारखाने में कुछ बचा हो शायद।क्योंकि आग का रूप अत्यंत विध्वंसक था। मौके पर थाना प्रभारी हरबंस मोहाल पूरे फोर्स के साथ मौजूद रहे।
( एडीटर इन चीफ – सुशील निगम )