तेरापंथ युवक परिषद व बाबा शिव कॉन्टी न्यू के संयुक्त अभियान द्वारा सम्पन्न हुआ रक्तदान आयोजन
रक्तदान आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
तेरापंथ युवक परिषद विस्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का 2014 में गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला
कानपुर फीलखाना
दानों में दान महादान रक्तदान मानव जीवन से जुड़ी एक प्रकार की समाजिक सेवा हैं जो उच्च श्रेणी के पुन्य कार्यों में आते हैं। पूरे देश में कई समाजिक संस्थायें इस अभियान पर अपना योगदान समय समय पर देती आई हैं इसी कड़ी में कानपुर की एक संस्था ‘ तेरापंथ युवक परिषद ने आज फीलखाना स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया तेरापंथ युवक परिषद के इस अभियान में बाबा शिव कॉन्टिन्यू संस्था ने भी संयुक्त रूप से बढचढ़ कर सहयोग किया।इस अभियान के तहत लगभग 145 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया रक्तदान करने आये सभी लोगों को संस्था ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर बाबा शिव कॉन्टिन्यू समाजिक संस्था के पदाधिकारी सर्वोत्तम तिवारी .रोहित व अपर्णा जी ने भरपूर सहयोग कर रक्तदाताओ की सेवा की इसी कड़ी में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियशन (आईरा )के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के साथ नीरज लोहिया.व अन्य आईरा सदस्यों ने रक्तदान किया इस अवसर पर आईरा के पदाधिकारी उमेश शर्मा.विनायक जी.सूरज कश्यप.अमित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आलोक जैन ने बताया की संस्था हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं संग्रह किया गया रक्त जरूरत मंदों को उपलब्ध कराया जाता हैं। संस्था का नाम विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हैं।संस्था को ये खिताब 2014को मिला था।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम