तेज रफ्तार अज्ञात डंफर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
हमीरपुर रोड सत्या नेत्र चिकित्सालय के पास हुए सड़क हादसे में ग्वालटोली के दिलशाद की हुई मौत साथी को आई मामूली चोटें
कानपुर :थाना नौबस्ता क्षेत्र हमीरपुर रोड सत्या नेत्र चिकित्सालय स्थित बियर शॉप के सामने अज्ञात तेज रफ़्तार डम्फर ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर स्कूटी चालक दिलशाद पुत्र आफताब ग्वालटोली निवासी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।और पीछे बैठे साथी के मामूली चोटें आई सूचना पाकर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने म्रतक को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
चौकी प्रभारी हंसपुरम दिवाकर पाण्डेय नें बताया कि आज दोपहर लगभग 02:30 बजे घटना की जानकारी प्राप्त हुई घटना स्थल पर पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले डम्फर के नम्बर की जानकारी के लिए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी नें डम्फर का नम्बर नही देख पाया कानूनी कार्यवाही कर मृतक के शव को PM के लिए भिजवा दिया और ये भी बताया कि मृतक और उसका साथी शराब के नशे में था।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)