जनता प्रशासन भरोसे———प्रशासन राम भरोसे
कैसे लगेगी रोक वो कौन सा तरीका है जो भारत को दिला सके निजात
उत्तर प्रदेश कन्नौज 16 अप्रैल
15 अप्रैल पुलिस को जमातियों की छुपे होने की मिली सूचना पर 42 जमातीयों को कन्नौज के समधन कस्बे की 3 मस्जिदों से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 42 में से 15 कासगंज और 15 फिरोजाबाद से ताल्लुक रखते हैं,जबकि 12 जमाती स्थानीय हैं, सभी की सैंपलिंग करके गौतम बुद्ध हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सभी सैंपल को सैफई भेजा गया है।जिले में चार कोरोना पॉजिटिव के मिलने की खबर से पुलिस प्रशासन टीम काफूर हो गई।
कन्नौज में कोरोना का एक और मरीज बढ़ा छिबरामऊ क्षेत्र में संक्रमित युवक की पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 5 सूत्रों के अनुसार छिबरामऊ के कई किराना दुकानों से संक्रमित युवकों ने की थी खरीददारी अभी और मरीजों की संख्या में हो सकती है,बढ़ोत्तरी बुजुर्ग को इलॉज करवाकर बापस लाने बाला बोलेरो चालक भी चढ़ा पुलिस के हत्थे अभी रिपोर्ट आना बांकी।
सब एडीटर ;- अरुण कुमार