घर में बनी दुकान में समान खरीदने गई सात वर्ष की मासूम बच्ची के साथ तीन सगे भइयो किया रेप
कानपुर– थाना नौबस्ता के अर्रा क्षेत्र में तीन सगे भाइयों घर में बनी दुकान में समान लेने आई सात वर्ष की मासूम बच्ची को फुसलाकर घर में कैद कर हैवानियत सारि हदे पर कर दुष्कर्म किया और जब हैवानो के चंगुल से निकलकर खून से लतपथ बच्ची पहुंची घर तो परिजनों के होश उड़ गए परिजनों ने पुलिस को दी सूचना परिजनों ने दी थाना नौबस्ता तहरीर धारा 376 D में दर्ज हुआ मुकदमा
एस पी साऊथ अर्पणा गुप्ता ने बताया कि नौबस्ता क्षेत्र के अर्रा में पड़ोस के तीन लड़को द्वारा एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले कि जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है,बच्ची का मेडिकल कराने बाद सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एक सप्ताह पहले नौबस्ता क्षेत्र के दीन दयाल पुरम में एक मासूम बच्ची के साथ एक मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। और उसके कुछ दिन बाद राजीव नगर मकान नम्बर 50 दुबे जी के मकान रह रही महिला के साथ पडोसी सन्तराम नामक व्यक्ति ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
कानपुर नगर में आय दिन रेप जैसी घटनाओं का शिलशिला बढ़ता जा रहा है,न जाने क्यों पुलिस प्रशासन चुप है,
जिसकी वजह से हर माता पिता को भय सताता रहता है कि की उसकी बेटी स्कूल से घर सही सलामत पहुँचेगी की नही
और दूसरी तरफ आजकल कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं का गलियों व चौराहो पर जमावड़ा लगता हैं और फिर देखने को मिलती हैं अश्लीलता का नजारा लेकिन इसपर सायद पुलिस की निगह भी नही पड़ती या फिर सब कुछ देखते हुए भी अनजान बनी है, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम