तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर आए महामहिम श्री रामनाथ कोविंद ने युवाओं को किया प्रोत्साहित
अपने तीस वर्षीय राजनैतिक सफर की यादें की ताजा
सीएम योगी को बताया प्रेरणा स्रोत
कानपुर : तीन दिवसीय अपनी कानपुर यात्रा पर निकले राष्ट्रपति जब पुखरायां पहुंचे तो भाव विभोर हो गए पुखरायां को लेकर उन्होंने कहा यहां से एक अटूट रिश्ता है अपने बीते दिनों और प्रिय जनों को भी याद किया झींझक, रूरा,पुखरायां और ९परौंख भी गए रेलमंत्री की योजना के तहत की रेलयात्रा । भावनात्मक रूप से लोगो के जुड़ाव को लेकर कहा बड़े पद की वजह से लोग समझते हैं की मैंने उन्हें भुला दिया होगा जो सर्वथा संभव नहीं है अंत में महामारी को लेकर सभी आगाह भी किया और सावधानी बरतने पर जोर दिया साथ ही सरकार के प्रयासों की प्रशंसा भी की ।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम