तिलसहरी गांव 32 वर्षीय युवक की रहस्यमयी मौत
बंबा किनारे मिला शव चरवाहों ने की पहचान
दोस्त नीरज के साथ निकला था खेतों की तरफ
कानपुर : थाना महाराजपुर लगभग दोपहर के समय बंबा किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा गया वहां के चरवाहों ने शव की पहचान ग्राम तिलसहरी निवासी वीरेंद्र पासवान के रूप में की पुलिस की पड़ताल में पता चला की युवक अपने एक मित्र नीरज के साथ बाइक से दोपहर लगभग 2 बजे खेतों के लिए निकला था जो बाद में मृत पाया गया । नीरज के अनुसार वह वीरेंद्र को खेतों के पास छोड़कर अपनी बुआ को लेने चला गया था ।इसके बाद युवक के साथ क्या घटना घटी किसी को नहीं पता अभी पिछले ।महीने ही युवक का विवाह हुआ था ।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है आगे की जांच प्रगति पर है।
(रिपोर्टर : स्वेता सिंह)