बर्रा हर्ष यादव हत्या काण्ड का हत्यरा हुआ गिरफ्तार
आखिरकार कहां है उत्तर प्रदेश पुलिस ? उत्तर प्रदेश पुलिस पर लगे सवालिया निशान।
कानपुर नगर : जहां एक ओर यह कहा जा रहा है कि योगी जी के शासन में गुंडों और अपराधियों की खैर नहीं। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं की अपराधी और गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग रहे है। लेकिन यह सब हवाई जुमले प्रतीक होते दिखाई दे रहे हैं।अभी मनीष गुप्ता की राख भी ठंडी नहीं हुई की ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच हत्याओं नें कानपुर नगर को हिला कर रख दिया। वही नजीराबाद सर्किल थाना फजलगंज के अंतर्गत मील एरिया चौकी उचवा मुहल्ला में एक ही परिवार के पति,पत्नी और मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला।
हर्ष यादव नाम के सपा युवा नेता की सरे बाजार सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्यारा तो पकड़ गया जुर्म भी कबूल किया वह भी सरेआम ।
पांचवी हत्या थाना सचेंडी के अंतर्गत रायके पुर चौकी क्षेत्र में दबंग युवक राजेश ठाकुर द्वारा कारोबारी सोनू ठाकुर को गोली मारकर की गई।
आखिर इतने अपराधी खुले घूम कैसे रहे है?किसकी मेहरबानी से इतनी पुलिस हर जगह तैनात रहती 112 नंबर की गाड़ियां घूमा करती है ? पुलिस भी गरुण वाहिनी घूमते ही रहते हैं अपराध फिर भी थमने का नाम नहीं लेता?
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
Best wishes