तमिलनाडु कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में CDS जनरल विपिन रावत कर गये दुनिया को अलविदा
CDS जनरल विपिन रावत व पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैनिकों की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर देश में शोक की लहर
सम्पूर्ण भारत डूबा शोक में तमिलनाडु के कुन्नूर में देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत व पत्नी मधुलिका रावत और उनके साथ 11 सैनिक हेलीकॉप्टर के दुर्घटना ग्रस्त होने पर मृत्यु हो गई। जिसकी वजह से पूरा सैन्य परिवार व देश गम डूब शोकग्रस्त हो गया , अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी जंग लड़ रहे हैं, जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 14 व्यक्ति भारतीय वायुसेना के जिस हेलीकॉप्टर से आज दोपहर उड़ान भरी थी कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें संयुक्त थिएटर कमान की अवधारणा व आधारशिला रखने में विशेष भूमिका निभाई और स्वदेशी सैन्य उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा अनेको कदम उठाए आज वो महान योद्धा जनरल विपिन रावत दुनिया को अलविदा कह गये।
CDS जनरल विपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्यकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)