राष्ट्रीय
ड्रोन हमले के बाद अमरीका और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराया
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी गठबंधन आरएसएम की ओर से पाकिस्तान के क़बाईली क्षेत्र कुरम एजेन्सी में अफ़ग़ान पलायनकर्ताओं के कैंप पर ड्रोन हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियों से अमरीका और पाकिस्तान के बीच आतंकवादियों के विरुद्ध जारी सहयोग को धचका लगेगा।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता डाक्टर मुहम्मद फ़ैसल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान निरंतर विशेष कार्यवाही के लिए गुप्त सूचनाओं के आदान प्रदान के महत्व पर बल देता रहा है ताकि हमारे क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही हमारी अपनी सेनाएं करें।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान, अफ़ग़ान शरणार्थियों की त्वरित वापसी पर भी बल देता रहा है क्योंकि पाकिस्तान में उनकी उपस्थिति से अफ़ग़ान आतंकवादियों को उनमें घुलने मिलने में मदद मिलती है।
बिना सूचना के ड्रोन हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्यवाही से आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में दोनों देशों के मध्य सहयोग की भावना को धचका लगेगा। ज्ञात रहे कि स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि अफ़ग़ान शरणार्थी के घर पर ड्रोन हमला किया गया जिसमें दो लोग मारे गये थे। स्थानीय प्रशासन का दावा था कि हमले में हक़्क़ानी नेटवर्क का कमान्डर अपने एक साथी के साथ मारा गया।