ठंडी का फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने बालाजी सरकार मंदिर मैथा मदारपुर से लाखों रुपए का माल किया पार
इंसान तो क्या भगवान को भी नहीं छोड़ा चोरों ने
कानपुर देहात:थाना शिवली 12 जनवरी
ग्यारह जनवरी की रात थाना शिवली क्षेत्र के मैथा मदारपुर गांव में स्थित श्री बालाजी सरकार नई गद्दी मंदिर से चोरों ने सभी मूर्तियों के चांदी के मुकुट वा व जेवरात जिसमें कुछ सोने के भी थे चुरा ले गए जिसमें हनुमान जी की चांदी की गदा व कलस में रखें 4000 नगद भी शामिल है,मंदिर संचालक पूज्य गुरुदेव के दोनों पुत्रों संजय सेंगर व पिंटू सेंगर ने मंदिर में चोरी की घटना का पता लगते ही 100 नंबर पुलिस को किया सूचित व ग्राम वासियों की निशान देही व सक के विहाब पर गांव के ही एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया भी संजय सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 380 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली और आगे की तफ्तीश में जुटी पुलिस चौंकाने वाली बात यह है,कि लगभग पूरा गांव समवेत स्वर से एक ही व्यक्ति का नाम ले रहा था उसे ही चोरी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था।
रिपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम