बड़ा चौराहा,परेड चौराहा,और चुन्नी गंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए ई-रिक्शा टेंपो प्रतिबंधित साइन बोर्ड
ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने बोर्ड में लिखें नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर धड़ल्ले से चल रहे टेंपो व रिक्शा
कानपुर नगर: में बड़े चौराहा, परेड एवं चुन्नी गंज चौराहे पर प्रवेश निषेध सूचना के बोर्ड पर गोल चौराहा, मेडिकल कॉलेज, हैलट हॉस्पिटल,आकाशवाणी, चुन्नी गंज चौराहा,लाल इमली चौराहा,नवीन मार्केट,उर्सला,बड़ा चौराहा,आरबीआई, फूल बाग, पनचक्की, नरौना चौराहा, राकेट तिराहा तक आदेशित किए गए नो टेंपो जोन नो ई रिक्शा जोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं,और जिसका उल्लंघन करने पर 2000 का आर्थिक दंड निर्धारित किया गया है,लेकिन ना जाने क्यों इन व्यस्ततम चौराहों के सामने अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं, टेंपो और ई रिक्शा चालक और पुलिस के सिपाही व अधिकारी मूकदर्शक बनकर दिन भर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर चुपचाप होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे टेंपो और ई रिक्शा चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करते और तो और इन वर्दी वाले ट्रैफिक संचालन कर्ताओं को यह भी नहीं दिखता है,या नहीं देखना चाहते हैं, की ई-रिक्शा चालको नें अपने वाहन में लगी नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाएं हैं,या नहीं और क्या इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है,या नहीं
और ई रिक्शा को केवल सवारी बैठाने का आदेश है या फिर माल ढोने का भी आदेश किया गया है।
और अपनी मनमानी कर 7 सवारियां बैठा कर और भाड़ा लड़कर व स्कूली बच्चों को ढो रहे ई-रिक्शा चालकों को ना जाने क्यों ना पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है,ना ही ट्रैफिक पुलिस
बिना ड्राईविंग लाइसेंस व बिना नम्बर के चला रहे ई रिक्शा चालकों में कौन अपराधी है,कौन सही
कौन सी ऐसी वजह है, जिसके कारण इतनी अनियमितताएं होते देख रहा है,कानपुर पुलिस प्रशासन और उनके आला अधिकारी
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील कुमार निगम