टाटमिल चौराहे पर ई बस का दूसरा धमाका चार हुए घायल
3 दिनों के लिए ई बसों का रोका गया संचालन होगी टेक्निकल जांच
चालक कंडेक्टर हुए गिरफ्तार और घायल पहुंचे कृष्णा हॉस्पिटल
कानपुर : थाना बाबू पुरवा 11 फरवरी सुबह लगभग 10 बजे बारादेवी की तरफ से आ रही इलेक्ट्रिक बस टाटमिल चौराहे पर अचानक अनियंत्रित हो गई और 6 राहगीर बुरी तरह घायल हो गए, आनन-फानन में पूरा कानपुर प्रशासन टाटमिल पर इकट्ठा हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे आलाअधिकारियों ने घायलों को कृष्णा हॉस्पिटल भेजा जहां से एक को हैलट रिफर किया गया उसकी हालत चिंताजनक थी। लगभग 9:45 पर ई बस UP78 GT 3968 के अनियंत्रित होते ही कोहराम मचा अभी पिछली घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि ई बस ने दोबारा कांड कर दिया। प्रशासन ने मौके पर जाकर पूरा जायजा लिया और यह निष्कर्ष निकाला जब तक ई बसों की पूरी टेक्निकल जांच नहीं हो जाती तब तक इनका परिचालन कानपुर में बंद कर दिया जाए । क्योंकि प्रथम दृष्टया गलती ड्राइवर और कंडक्टर की मानी जाती है ,इसलिए बाबू पुरवा थाना की पुलिस द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया । और उनसे पूछताछ भी की जा रही है कि वास्तविकता में हुआ क्या था।
घायलों में गम्भीर रूप से घायल संतोष जिसे हैलट रिफर किया गया, अर्सलान खान अभिषेक गुप्ता, दीपक त्रिवेदी और हसीना इन सभी का कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )