जोरो से फल फूल रहा देहव्यापार का कला धंधा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बैठी मौन
जब सुनने वाला कोई नही तो भगवान से की फरियाद कराया हवन
वैश्यावृत्ति के कारण समाज में फैल रही गन्दगी चरम पर हैं अपराध
कानपुर : थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत गुजैनी ए-ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्कूल के पास गली में तकरीबन 30 वर्षो धडल्ले से चल रहे देह व्यापार के धंधे से परेशान होकर क्षेत्रीय लोगों ने धंधे को बंद कराने के लिए पुलिस प्रशासन से कई बार मदद की गुहार लगाई व विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन वैश्यावृत्ति का धंधा आज तक बंद नहीं हुआ इस घिनौने अपराध के चलते लोग निराश होकर घर बेचकर पलायन करने को मजबूर होकर अपने-अपने घरों में घर बिकाऊ का पोस्टर लगा दिए और साथ ही कहा की इतनी सख्त सरकार होने के बावजूद अभी तक किसी ने किसी भी प्रकार से इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया इसलिए मजबूरन हम लोग अपने बच्चों को इस दलदल से बचाने के लिए अपना अपना घर बेचना पड़ रहा है।
पुलिस प्रशासन व उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की और लगातार 3 महीनों से विरोध प्रदर्शन कर कई मुमकिन कोशिशे करने के बावजूद भी जब हो रहे इस घिनौने अपराध पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया तो मायूस होकर सभी लोग एकत्र होकर हवन, पूजा पाठ कर भगवान को याद किया और उनसे अपने क्षेत्र में हो रहे इस वेश्यावृत्ति जैसे घिनौने धंधे को बंद कराने की पुकार लगाई
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)