खबर
जे बी मेमोरियल एकेडमी नें तिरंगा फहराकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया आजादी का पर्व
- यशोदा नगर पी कुंज बिहार के जे बी मेमोरियल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर (प्रबन्धक) श्रधेय गुरु जी नें किया ध्वजारोहण एवं शिक्षकों एवं बच्चों ने जन गण मन राष्ट्र गीत गाया व नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संगीत,नृत्य,नाटक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यो का मन मोह लिया और वहाँ उपस्तिथि सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला अफजाई की फिर कार्यक्रम में अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर मन मोहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
- तत्पश्चात प्रबन्धक श्रधेय गुरु जी नें सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षक छात्र व छात्राओं को शिक्षा देने के साथ संस्कार भी सिखाएं और उन बच्चों के साथ सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें और इस कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी ब्यक्तियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम उपस्तिथि हुए गणमान्य
मुख्य अतिथि श्री गुरू जी,मैनेजर श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल ज्योति माला सिंह,जय सिंह यादव, काकुल त्रिवेदी,योगेंद्र दुबे,पप्पू तिवारी,अशोक शर्मा,मनोज शर्मा, श्याम जी यादव,व जे बी मेमोरियल के सभी शिक्षक एवं शिक्षकांए आदि सामिल हुए।
सुशील निगम(रिपोर्टर इन चीफ)