जूही पुलिस ने दिखाई जांबाजी लूट की वारदात को अंजाम दे भाग रहे ई रिक्शा सवार लुटेरों को 20 मिनट में धर दबोचा
राहगीर नें पुलिस को दी थी लूटकर भाग रहे अपराधियों की सूचना और ई रिक्शा का नम्बर
(एडीटर इन चीफ – सुशील निगम)
कानपुर थाना जूही क्षेत्र मलेट्री कैम्प चौकी अंतर्गत जूही ढाल पर 25 मई की रात्रि 11 बजे ई रिक्शा से जा रहे तीन अज्ञात बदमाशों ने परम् पुरवा निवासी वीरू को रोककर 2000 रुपये छीन लिए और भाग गए वीरू नें पुलिस को फोन पर दी सूचना घटना की जानकारी मिलते ही जूही पुलिस नें सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित द्वारा बताए गए ई रिक्शा नम्बर की तलाश शुरू की और मात्र 20 मिनट में ई रिक्शा सहित लुटेरे विमल वर्मा पुत्र प्रेमचन्द जूही ढाल एवं गौरव श्रीवास्तव निवासी जूही गढ़ा को गिरफ्तार कर लिया।पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने लुटेरे से पूछताछ की सुरु
जूही पुलिस की इस जिदारी पर प्रशन्न होकर DCP साऊथ रवीना त्यागी नें पांच पांच हजार रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा