जुआरियों की पकड़ नौबस्ता पुलिस के लिए सबसे अच्छा गुड वर्क
कमाल की तीरंदाजी 14 घाघ जुआरियों के पास मात्र 11760 रुपए मिले
पत्रकारों के साथ हुआ खेल मामले के पास तक नहीं फटकने दिया
कानपुर :- थाना नौबस्ता 6 जून की बीती शाम कानपुर डीआईजी/एसएसपी महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिण के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर के नेतृत्व में एस एस आई देवेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा थाना क्षेत्र नौबस्ता में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस बल की गठित टीम ने 6 जून लगभग 8:30 इस्कोमिया पब्लिक स्कूल के पास हंस पुरम से 14 अभियुक्तों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया व उनके पास से 11760 कुल रुपए बरामद किए लेकिन लिखने और सुनने में बड़ा अटपटा लग रहा है, हालांकि यह बात अलग है, कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराध केवल जुआं है,और जबरन गाड़ियों का चालान यह दो काम छोड़कर और कोई दूसरा अपराध नियंत्रण के लिए नहीं बचा एक नेक काम और किया नौबस्ता पुलिस ने आज खुली दुकानों का चालान किया। जुआरियों को छोड़कर सारे अपराधी अपराध छोड़ चुके हैं,एक अच्छे इंसान बन गए शहर में दो पहिया वाहन मालिक और चालक बहुत बड़े अपराधी हैं। और इनका चालन करना पुलिस की बहुत बड़ी मजबूरी है, अच्छे दिन आ गए हैं, सभी के लिए खुशखबरी कि अब केवल जुए का अपराध होगा और आपके दोपहिया वाहनों का चालान होगा।
पकड़े गए अभियुक्तगण- रितेश भदोरिया पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह, रवि गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता,दीपचंद पुत्र रमेश चन्द, मोहन तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद, आशीष राजपूत पुत्र समर सिंह,सनी उर्फ विकास पुत्र विश्राम जयसवाल, रामरक्ष शुकला पुत्र राम अवतार, किशन सिंह पुत्र बृजभान सिंह, धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटे पासवान, नारायण पांडे पुत्र श्री राम पांडे, विपिन यादव पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र यादव, सारिक खान पुत्र अच्छन खान, दुर्गेश यादव पुत्र रामनरेश यादव, शम्मी पुत्र सुरेंद्र, इन सभी छटे अपराधियों पर धारा 13 व 188/ 271 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कराने वाली पुलिस टीम
देवेंद्र सिंह सोलंकी उ0 नि0 थाना प्रभारी,
उप निरीक्षक अनिल कुमार तोमर,
उप निरीक्षक कुलदीप सिंह,
कां0-कमलकांत, राजीव यादव,बृजेश शर्मा, लाखन सिंह, रामकिशोर, अजय,
एडीटर – डॉ. आर्य प्रकाश मिश्रा