जीवन क़ुदरत का दिया अनमोल उपहार, तनाव में इसे खत्म न करें: मीनाक्षी
बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को लेकर उन्नति सेवा संस्थान की शानदार पहल, वीडियो के माध्यम से संदेश देकर, संस्था सदस्य करेंगे मोटिवेट
कानपुर :– गुरुवार को सामाजिक संस्था उन्नति सेवा संस्थान की एक बैठक के दौरान बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों प्रति विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें कई लोगों ने अपने निष्कर्ष दिए और लोगों तक वीडियो के माध्यम से पॉजिटिव संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से देने की बात कही।
तय हुआ कि संस्था सदस्य जनहित में लोगों को इस तरह की चर्चाओं के माध्यम से पॉजिटिव विचार समय -समय पर देते रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के अभियान चलाकर, हताशा व निराशा के कारण और छोटी -छोटी बातों को लेकर जीवन खत्म करने जैसे फैसले लेने वाले लोगों को जागरूक करेंगे।
इस दौरान संस्था मंत्री मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि किसी भी हालत में आत्महत्या करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आत्महत्या किसी भी समस्या का निष्कर्ष या उपाय नहीं है। मानसिक अवसाद को अपने जीवन पर हावी न होने दें। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आत्महत्या शुरूआती दौर से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। जीवन के झंझटों, समय -समय पर आने वाली समस्याओं आदि ऊबकर लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। आज की नई जनरेशन छोटी-छोटी बात पर आत्महत्या कर रही है। इस तरह की होने वाली घटनाओं में बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हैं, जिन्होंने न जाने कौन कौन सी समस्याओं का सामना किया जिससे उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मीनाक्षी ने कहा कि जीवन एक अवसर है, श्रेष्ठ करने का,श्रेष्ठ बनने का और
श्रेष्ठ पाने का, कुदरत के दिये इस अनमोल उपहार को तनाव में आकर खत्म न करें। हमारा जनमानस से अनुरोध है कि किसी भी हालात में आत्महत्या करने की कोशिश न करें, संघर्ष ही जीवन है। अपने अनमोल जीवन को मानसिक तनाव के कारण एक क्षण में खत्म न करें। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था इस तरह की चर्चाएं और संदेश जन जागरूकता के लिए निरंतर चालू रखेगी।
इस बैठक के दौरान उन्नति सेवा संस्थान की मंत्री मीनाक्षी गुप्ता एडवोकेट, धानवि सेंगर, अंकिता मिश्रा, मीनू मिश्रा, पूनम सिंह, गरिमा वैश्य ने अपने विचारों को रखा एवम् लोगों को वीडियो के जरिए संदेश दिया।
सोशल मीडिया पर टीम इस मुहिम को प्रमुखता से चलाएगी, जिससे कि आमजन के अंदर आत्महत्या करने जैसी सोंच और होने वाली ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूकता हो।
एडीटर इन चीफ ;- सुशील निगम