जिला समिति चुनाव में (AIRA) ने उतारे अपने प्रत्याशी
आईरा के लिए विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए नामांकन आज हुआ पूरा
सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे और नारों के साथ पहुंचे नामंकन कार्यालय
कानपुर नगर : 3 अप्रैल देश के विशाल पत्रकार संगठन ऑल इण्डियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (AIRA) के आगामी जिला समिति के चुनाव नामांकन आज सम्पन्न हुए।आगामी दिनांक 11अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया कानपुर गीतानगर कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत सम्पन्न कराए जाएंगे आज नामांकन में जिलाध्यक्ष पद पर आशीष त्रिपाठी एस पी विनायक व राज शर्मा महामंत्री पद के लिए जहीर खान व दिग्विजय सिंह व अन्य पदों पर बढ़ चढ़ कर नामांकन कराए गए इस वर्ष आईरा के चुनाव में सभी प्रतिद्वंद्विओ में कांटे की टक्कर है, व सभी ने अपने अपने वोटरों को लुभाने के लिए अनेक वादे किए अब देखना है, किसकी किस्मत चमकती है।आज के नामांकन में सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी का उत्साह बढ़ाने के लिए गाजे बाजे के साथ नारे लगाये व जमकर नाचे चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन फार्म को बारीकी से जांच पड़ताल कर दाखिल किये ।
विशेष रूप से जिला अध्यक्ष पद पर लगातार विजय रहे श्री आशीष त्रिपाठी जी का कारवां इस बार के नए उम्मीदवार पद के दावेदार महामंत्री जहीर खान , उपाध्यक्ष अमित ठाकुर,और मंत्री आयुष मिश्रा के साथ साथ पूरे शहर से होकर पहुंचा अपने गंतब्य पर।
(सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया)