मौत की खबर पाते ही पत्नी ने दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग
कानपुर:- थाना गोविंद नगर क्षेत्र की दर्दनाक घटना प्रकाश मैं आई है, बीते 2 दिसंबर को जेल में तैनात सिपाही जसवीर शाक्य ने मानसिक तनाव के चलते अपने निवास में जहर खा लिया जिसको उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज सुबह जसवीर सिंह जिंदिगी की जंग हार दम तोड़ दिया और जसवीर की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया इस हादसे को सहन न कर सकी प्रिया ने अपना आपा खो दिया और अपने ही मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही परिजनों और पड़ोसियों ने प्रिया को आनन-फानन में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्रिया की हालत काफी गंभीर बताई है,सिपाही जसबीर 2005 के बैच में भर्ती हुए थे। जो कासगंज जिला चौबे नगला के रहने वाले थे जिनकी शादी प्रिया से 2011 में हुई थी।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम