जाने माने फिल्म अभिनेता के निधन पर फिल्म जगत और पूरे देश में शोक
67 वर्ष की उम्र के ऋषी कपूर कैंसर बीमारी से लड़ते हुए मुम्बई के एच एन अस्पताल में ली अंतिम सांस
फिल्म अभिनेता का मुम्बई के चंदनवाड़ी शमसान घाट में किया गया अंतिम संस्कार
बालीबुड:- हिंदी जगत के सितारे प्रशिद्ध फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर नें आज दुनिया से अलविदा कह चले जिन्हें बुधवार को सांस लेने की दिक्कत होने पर मुम्बई के एच एन रिलायंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
उनके परिवार द्वारा जारी किये गये लिखत स्टमेन्ट के अनुसार आज सुबह 08:45 पर ऋषि कपूर ने कैंसर
की बीमारी से जंग हार दुनिया से अलविदा कर चले
ऋषि कपूर के निधन की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने शोक जताते हुए दी थी। जिसके बाद बालीबुड और हिन्दी सिनेमा जगत में गम,शोक और सदमे
में डूब गए डाक्टर और मेडिकल स्टाफ के अनुसार ऋषि कपूर अंतिम सांस तक लोगों को इंटरटेन करते रहे। 2 वर्षों से कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए भी खुश रहते थे उनका फोकस सिर्फ परिवार दोस्त खाना और फिल्मों में बना रहता था।
और फरवरी माह की एक वीडियो जो बीमारी के दौरान आईसीयू में भर्ती के समय की है।जिसमें उन्होंने
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा, कुछ भूल गए कुछ याद रहा। गीत गाने
वाले उस नौजवान युवक को अपना आशीर्वाद दिया।
ऐसे सबके चहेते फिल्म नायक की आज अंतिम विदाई में सभी की आंखों में आँसू छलक पड़े। लेकिन कलाकार मरके भी हमेसा जिन्दा रहता है।
चीफ एडीटर ;- सुशील निगम