जरा सी लापरवाही से मामूली फैक्चर के ऑपरेशन में अधेड़ की गई जान
डॉक्टर अक्षय के अनुसार अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत
बर्रा पुलिस ने शाव का पंचनामा भर भेजा पी एम हाउस
कानपुर :- थाना बर्रा 28 मई पैर में फैक्चर का इलाज कराने इटावा से कानपुर आया मरीज हैलट से प्राइवेट नर्सिंग होम के लिए किया गया रेफर पहुंचा राज हॉस्पिटल जहां ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हो गई यह दुनिया का पहला केस होगा जिसकी मौत एक मामूली टीवीया हड्डी में फैक्चर के उपचार हेतु ऑपरेशन के दौरान किसी मरीज की जान गई हो निश्चय उसे कोई और भी परेशानी रही होगी जिसका डॉक्टरों ने पहले से पता नहीं किया लोगों से बात करने पर पता चला 49 वर्षीय अधेड़ राजेश पाल शुगर की बीमारी से पीड़ित था जिसके चलते ऑपरेशन थिएटर में उसकी मृत्यु हो गई परिजन सुबह 10:15 बजे उसे लेकर राज हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किए जहां पर यह हादसा हो गया अचानक मरीज की मौत को देखकर हॉस्पिटल स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए वह डेड बॉडी को तुरंत बाहर फेंकने की कोशिश करने लगे जिसको लेकर परिजनों में गुस्सा फूटा और हॉस्पिटल के स्टाफ पर कुछ संदेह भी पैदा हुआ लिहाजा पुलिस को सूचना की गई पुलिस ने आकर शाव का पंचनामा कर और पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
चीफ एडीटर :- सुशील निगम