UP
जय हो फ्रेंड्स फाउंडेशन संस्था ने औरैया जिले के किसानों को माला पहना शाल भेंट कर किया सम्मान
जय हो फ्रेंड्स फाउंडेशन संस्था ने औरैया जिले के किसानों को माला पहना शाल भेंट कर किया सम्मान
उत्तर प्रदेश 15 जून औरैया जिले में सबका पेट भरने वाले उन किसानों को जय हो फ्रेंड्स फाउंडेशन समित के सभी सदस्यों ने औरैया जिले के किसानों को अपना अन्न दाता बताते हुए उन्हें कार्यक्रम के दौरान पुष्पों की माला पहनाकर एवं साल भेंट कर सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष में बताया कि किसान हमारे अन्नदाता है,जो रात दिन हमारे वा हमारे परिवार के लिए कड़ी धूप और सर्दी गर्मी की परवाह न करते हुए अपना खून पसीना बहाते हुए हमारे लिए हर तरह के अनाज एवं सीजन के फलों की उत्पत्ति करते हैं,और हम लोगों तक पहुंचाते हैं।उन किसानों को धन्यवाद देते हुए देश के सभी नागरिकों से किसानों का सम्मान और गौरव बढ़ाने के लिए अपील की।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम