जबरियन दबंगों नें कब्जाली गरीब किसान की पुष्तैनी पट्टे की जमीन मारा पीटा दी भद्दी भद्दी गालियां और थाने में कराया बन्द।
एक वर्ष से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से कर रहा फरियाद मामला ठंडे बस्ते में।
11 दिसंबर को है बेटी का विवाह समारोह कहा लगाए तम्बू कनात।
डीएम कानपुर देहात के आदेशों को लेखपाल और शिवली थाना पुलिस ताक पर रख दबंगों से निभा रही याराना।
कानपुर देहात : थाना शिवली ग्राम चौथियाई तहसील मैथा में पड़ोसी दबंग नयन सिंह व लालू पुत्र स्व. बाबू सिंह नें 4 जून 2020 को रामकुमार सिंह पुत्र मन्नीलाल की 150 वर्ग गज रिहायशी 1977 में लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा दी गई पट्टे की जमीन पर जबरदस्ती मार पीट और पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कर लिया। जब उसने भी दबंगों का जी नही भरा तो बेचारे गरीब किसान के कूप में आग लगा दी जिससे पूरे वर्ष भर का जमा मवेशियों का भोजन यानी भूसा जलकर राख हो गया। जिसकी पीड़ित नें 112 नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी लेकिन नही हुई कोई कार्यवाही और दबंगों नें फिर पीड़ित परिवार पर गालियां देते हुए लाठी डंडे और सावल से हमला बोल दिया। किसी तरह पीड़ित ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई और फिर शिवली थाने में जाकर लिखत तहरीर और एसडीएम द्वारा दिया गया स्टे की कापी देकर न्याय की गुहार लगाई तो दबंगों पर कार्यवाही तो दूर उल्टा पीड़ित को ही डाल दिया लाकप में और दबंगों को जमीन पर कब्जा करने के लिए खुला छोड़ दिया।और दूसरे दिन पीड़ित का 151,107/116 CRPC की धारा में चालन कर दिया। तब से बेचारा पीड़ित लगातार आला अधिकारियों की चौखट पर फरियाद लिए चक्कर पे चक्कर लगा रहा लेकिन न तो जमीन पर कब्जा हटा न ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हुई।
दबंगों द्वारा जमीन कब्जा होने की वजह से पीड़ित के घर का पानी भी निकलना बंद हो गया। अब पीड़ित की बेटी के विवाह समारोह के कार्यक्रम के लिए भी जगह नही बची 11 दिसम्बर को बेटी की बारात आनी हैं।
कहाँ करें मेहमानों का स्वागत कहां लगाये टेन्ट
पीड़ित नें फिर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कर जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात से सफाई और जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए लगाई गुहार डीएम साहब नें पीड़ित की फरियाद सुन लेखपाल और शिवली थाने को त्वरित कार्यवाही करने के जारी किये आदेश लेकिन फिर भी नही हुईं अभी तक कोई कार्यवाही ।
स्थानीय पुलिस और लेखपाल डीएम के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां दे रहे दबंगों का साथ।
एक दिन बचा बिटिया की सगाई का
कहाँ बुलाए बारात कहाँ करें बारातियों की ठहरने की व्यवस्था कहां कराए बारातियों को भोजन
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )