जन्मदिन पार्टी में पुरानी रंजिश के चलते छीटाकसी नें लिया विकराल रूप।
पार्टी में तमंचा लहराते युवक
तमंचा लेकर युवक को दौड़ाया, किया पथराव।
तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक
युवक को बचाने में पिता बुरी तरह घायल फिर भी तमंचा धारी को दबोचा।
कानपुर थाना ,चकेरी क्षेत्र सफीपुर प्रथम मोहल्ले में हो रही जन्मदिन पार्टी में अचानक माहौल तब बदल गया जब परमेश्वर नाथ वर्मा का पुत्र दिव्यांशु और कमल सिंह का पुत्र अंकुर ठाकुर आमने सामने आ गए ।पूर्व में हुए किसी विवाद को लेकर आपस में छींटाकशी हुई।जिसने एक विकराल संघर्ष का रूप देखते-देखते धारण कर लिया। दिव्यांशु को अंकुर ठाकुर और उसके दोस्तों ने दौड़ा लिया कुछ गुम्मे चला रहे थे और एक के हाथ में देसी तमंचा था। पथराव के दौरान परमेश्वर नाथ वर्मा काफी ज्यादा चोटिल हो गए ,लेकिन फिर भी उन्होंने कट्टा धारी युवा को दबोच लिया। जाहिर है कि झगड़ा करने वाले युवकों की नीयत ठीक नहीं थी। लेकिन मोहल्ले वालों की सक्रियता से दबोचे गए युवक को छोड़कर सभी भाग निकले ।पुलिस को सूचना की गई। पीड़ित द्वारा चकेरी थाने में तहरीर देने पर अंकुर ठाकुर एवं अज्ञात के खिलाफ धारा 307 और 323 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई ।तमंचा धारी युवक के शिवा अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है ना ही तमंचा बरामद दिखाया है।
तमंचे के साथ पकड़े गए युवक के वायरल वीडियो में वह कई युवक के नाम लेते दिखाई दे रहा है,जबकि पुलिस ने सिर्फ उसी को अपराधी दिखाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, ना ही तमंचा दिखाया ना ही उसके द्वारा लिए जा रहे नामों में से किसी को गिरफ्तार किया।चकेरी पुलिस की संवेदनहीनता सक्रियता का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता या फिर यूं कहें कि सूबे में चल रहे आचार संहिता का फायदा केवल और केवल पुलिस उठाना चाहती है।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )