जनसेना युवा वाहिनी दक्षिण की ओर से वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
किदवई नगर चौराहे से साइड नंबर वन चौराहे तक निकाला गया पैदल मार्च
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दुर्दांत घटना के बाद जहां सारा देश आंसुओं और बदले की आग में जूझा है,वही कानपुर किदवई नगर चौराहे पर वीर शहीदों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिसमें पूरा भारतीय जन सेना दक्षिण की पूरी टीम उपस्थित थी इसके बाद मौजूद सभी लोगों ने उनकी याद में पैदल मार्च किदवई नगर चौराहे से साइड नंबर वन चौराहे तक जलूस निकाला जलूस में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं एवं नवजवानों सामिल थे।और साथ ही सरकार से यही मांग की वीर शहीदों का बलिदान अब नहीं सह सहेगा हिंदुस्तान और हिंदुस्तान जिन्दावाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जन सेना युवा वाहिनी दक्षिण जिला अध्यक्ष मयंक मिश्रा, भारतीय जन सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा त्रिपाठी, भारतीय जन सेना दक्षिण जिला अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी,युवा मोर्चा पश्चिम जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला,भवानी अनुराग द्विवेदी, विकास पांडे,अजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर इन चीफ: (सुशील निगम)