चार बजकर पचप्पन मिनट से ही लोगों लोगों के हाथों में दिखने लगे घंटी घड़ियाल शंख थाली-खाली पीपा और पटाखे
कानपुर दक्षिण 22 मार्च 2020 देश के नाम अपने संदेश में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील जनता कर्फ्यू कोरोना से लड़ाई कर रहे योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रखर करने हेतु भारतीय परंपरागत ध्वनि संकेतों का उपयोग करने की मुहिम अपनी सफलतम शिखर पर रही जनता ने समर्पित सहयोग कर देश हित में अपना वांछित योगदान किया समस्त दक्षिणी कानपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा कुछ आवश्यक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अतिरिक्त कानपुर ही नहीं पूरा भारत बंद रहा भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 300 पार कर चुकी है,जो कि अन्य देशों की तुलना नगणन्य है,देश ने एकजुट होकर देश हित में अपना सब कुछ निछावर करने का संदेश भी इस बन्द के माध्यम से जन-जन में पहुंचा दिया है। महामारी के खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, दिल्ली और राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी लाकडाउन की प्रबल संभावना है,लोगों को अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी समय रहते कर लेनी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में इस संकट से स्वयं को और देश को बचाया जा सके कुछ एक क्षेत्रों में लोगों ने अपनी मनमानी भी की जिसमें नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया बर्रा कर्रही और खाडेपुर इत्यादि
एक इंडियन आयल पेट्रोल पंप की मनमानी जोकि बर्रा बायपास पर स्थित चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है,जिसने कर्फ्यू के नियम को तोड़ा और पांच बजे से ही सेवा चालू कर दी।
और शाम पाँच बजे के बाद नौबस्ता दासू कुवां चौराहे से लेकर बसंत विहार तक नौबस्ता एसएचओ आशीष शुक्ला ने सिपाहियों के साथ पैदल मार्च कर सड़को पर मनमानी कर घूम रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अपने घरों में रहने व जनता कर्फ़्यू का पालन करने की अपील करते हुए समझाया।
https://youtu.be/YW2XGLv6I00
रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम