छेड़छाड़ मामले में दो पक्षों में हुई जमकर चली कुल्हाड़ी और लोहे की राडे
पीड़िता पक्ष को शोहदों की शिकायत करना पड़ा महंगा
पांच लोग पहुंचे उर्सला एक की हालत गंभीर हैलट किया रिफर
कानपुर : थाना विधनू क्षेत्र पिपरगंवा 12 मई की सुबह पीड़िता नल पर पानी भरने गई जहां उसे गांव के दो लड़के आशीष पाण्डेय व आयुष पाण्डेय जो वहाँ पहले से खड़े थे पीछे से पकड़ लिया उनके चंगुल से छूटकर किसी तरह भागी पीड़िता ने घर जाकर आप बीती बताई तो पीड़िता के परिवार से 6 लोग लड़को की शिकायत लेकर उनके घर पहुंचे जहां उनकी बात सुनने और समझने की बजाय बलकान्त व अजय पाण्डेय पुत्र गंगासागर पांडेय कुल्हाड़ी और लोहे की राड लेकर टूट पड़े देखते ही देखते पीड़िता पक्ष को मार मार का बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं,जिसे आज उर्सला से हैलट अस्पताल रिफर कर दिया गया।पूरा मामला थाने पहुंचा जहाँ से मेडिकल के लिए विधनू CHC भेजा गया हालत गम्भीर होने पर उन्हें उर्सला अस्पताल रिफर किया गया,इस मामले में थाना विधनू में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR लिखी गई हैं,और पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर पर मु0स0 155/21 – धारा 323,504, 506,354 में मामला दर्ज किया गया SHO विधनू का ऐसा कहना हैं।
वास्तविकता तो यह है, की घायलों की तस्वीरें देखकर मामले की गम्भीरता कुछ और ही नजर आती हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी पक्ष से कोई भी ज्यादा क्या थोड़ा भी घायल नही हुआ फिर क्रॉस FIR का क्या मतलब 354 और 307 धाराओं में आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए थी जो नही हुई।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)