(जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर)
चौबेपुर ब्लाक के सफाई कर्मी नहीं जाते हैं अपनी ग्राम पंचायतों मे
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
चौबेपुर विकासखंड चौबेपुर कानपुर नगर में कार्यरत एडीओ पंचायत विनोद दीक्षित कई एक सफाई कर्मियों को अपने निजी कार्य में हमेशा लगाए रखते हैं ब्लॉक चौबेपुर की ग्राम पंचायत सहज्योरा का मजरा पूराजसू मे सफाई कर्मी अजय कुमार की नियुक्ति है वहां पर अजय कुमार कभी जाते ही नहीं ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया कि जब से हमारा कार्यकाल शुरू हुआ है तब से हमने कभी अजय कुमार सफाई कर्मी को गांव में नहीं देखा ग्राम प्रधान निधि शुक्ला ने एडीओ पंचायत विनोद दीक्षित को सफाई कर्मी के संबंध में शिकायती पत्र भी दिया है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई इसी प्रकार ग्राम पंचायत निगोहा के ग्राम प्रधान राहुल सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमको जानकारी ही नहीं है कि हमारे गांव में कौन से सफाई कर्मी की नियुक्ति है जबकि निगोहा में विनय सिंह सफाई कर्मी की नियुक्ति है जो कभी गांव में जाता ही नहीं इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरायछीतम के नाढूपुर मे सफाई कर्मी श्याम पाल की नियुक्ति है वह भी कभी गांव में कोई कार्य करने नहीं जाता इस विषय पर जब जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर नगर कमल किशोर से जानकारी चाही गई तब उन्होंने बताया इस तरीके से अगर ग्राम पंचायतों में हो रहा है और सफाई कर्मी गांव में जाते ही नहीं तो जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी जहां एक ओर सरकार द्वारा कोविड-19 डेंगू आदि के लिए गांवो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है वहीं पर ब्लॉक चौबेपुर में एडीओ पंचायत विनोद दीक्षित की मनमानी के कारण सफाई कर्मियों से अपने निजी कार्य करवाते हैं और उनको कभी गांव में स्वच्छता नाली सफाई दवा छिड़काव के लिए भेजते ही नहीं सफाई कर्मी मनमाने ढंग से कर रहे हैं कार्य नहीं जाते हैं कभी गांव में क्या इनके ऊपर होगी कोई कार्यवाही ।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)