चुनावी माहौल के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कानपुर नगर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही में लगभग 7 करोड़ की अवैध नगदी बरामद हुई
काकादेव थाना क्षेत्र में CMS कम्पनी की वैन से 5 करोड़ और स्वरूप नगर में सिक्योर वैल्यु लिमिटेड की कैस वैन से लगभग 1 करोड़ 54 लाख रुपये हुए बरामद
कानपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी माहौल के चलते कानपुर पुलिस की सक्रियता के चलते चप्पे चप्पे पर निगरानी बनाये हुए अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में काकादेव थाना पुलिस ने सीएमएस कम्पनी की गाड़ी में 5 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किया जिसे पूछताछ में केस्को बिजली कम्पनी नें कलेक्सन का रुपया बताया लेकिन उनके पास से कोई कागजात बरामद नही हुए।मामले की जानकारी पर पहुंची आयकर विभाग की टीम जाँच पड़ताल में जुटी।
दूसरी बरामदगी स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में एसीपी ब्रजनारायण सिंह की टीम नें सिक्योर वैल्यु लिमिटेड की कैस वैन से लगभग 1 करोड़ 54 लाख रुपये बरामद किये इस सिक्योरिटी वाहन में चार कर्मचारी थे लेकिन पूछताछ में कोई कागजात नही दिखा सके।
पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर आयकर विभाग और एफएसटी की टीम जांच पड़ताल में जुटी।
( एडीटर इन चीफ सुशील निगम )