चट्टा हटाओ अमूल बिकवाओ केमिकल खिलाओ
कानपुर नगर में नगर निगम का चट्टा हटाओ महा अभियान
कानपुर
कल्याणपुर क्षेत्र केशव पुरम से चट्टा हटाओ महा अभियान की शुरुआत नगर निगम ने कर दी आज क्षेत्र के कई चट्टे नगर निगम की गाड़ियों द्वारा हटाए गए इन चट्टो को हटाने के लिए प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें पीएसी के जवानों का इस्तेमाल किया गया। हैरत अंगेज सिस्टम पीएसी बल का प्रयोग कहां किया गया बड़ा ही दुखदाई एवं निंदनीय कार्य नगर निगम और प्रशासन द्वारा किया जा रहा है आज हम जिस जमाने में हैं, शायद ही कोई व्यक्ति किसी भी खाद्य सामग्री का शुद्ध रूप में प्रयोग कर पा रहा हो ऐसे में चट्टे में कम से कम लोगों को केमिकल रहित दूध उपलब्ध करा रहे थे लेकिन अब ऐसे अभियानों के तहत निरीह आम जनता केमिकल वाला दूध इस्तेमाल करने के लिए बेबस और मजबूर है, अतिसयोक्ति नहीं होगी यदि इसके पीछे भी बड़ों का बड़ा खेल हो।
रिपोर्टर ; अजीत झां