चकेरी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
6 मोटरसाइकिल ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के पार्टस किए बरामद
कानपुर : थाना चकेरी 23 नवंबर को डीआईजी/ एसएससी कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में एसपी पूर्वी सीओ छावनी के निर्देशन चकेरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में 22 नवंबर को थाना चकेरी से वंचित अपराधियों के क्षेत्र में मौजूद होने की मुखबिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक की मिली सूचना पर चकेरी थाना पुलिस चौकी इंचार्ज दहेली सुजानपुर ने हमराहियों व अन्य पुलिस बल के साथ दहेली सुजानपुर साईं मंदिर के पीछे खाली पड़े केडीए कॉलोनी से चार अभियुक्तों को 6 मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर व अन्य चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
चकेरी थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि कानपुर के क्षेत्रों में कई अन्य जगहों से मोटरसाइकिल स्कूटी आदि चोरी करके कबाड़ियों को काटकर बेच देते हैं और हम लोग भी कबाड़ी का काम करते हैं,और केडीए कॉलोनी के खाली प्लाटों में चोरी किए गए वाहनों रखते हैं,और जो बिकने वाले वाहन नहीं होते है, उन्हें काटकर लोहे के दामों में बेच देते हैं,
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
आलोक पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम खदरा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर 28 वर्ष
शकील पुत्र यासीन निवासी ग्राम बांबी थाना नरवल कानपुर नगर 21 वर्ष
नितेश कुमार गुप्ता पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बांबी थाना नरवल 22 वर्ष
अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र स्व0 रमाकांत शुक्ला निवासी ग्राम अमोली थाना चांदपुर जिला फतेहपुर 23 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव थाना चकेरी
चौकी प्रभारी उस्मान अली दहेली सुजानपुर थाना चकेरी
का0 युगराज चौकी दहेली सुजानपुर थाना चकेरी,भूपेंद्र सिंह दहेली सुजानपुर थाना चकेरी, आदर्श कुमार थाना चकेरी, रामवीर चौकी दहेली थाना चकेरी के हाथ लगी बड़ी सफलता
एडीटर इन चीफ :सुशील निगम