घुरवाखेड़ा में निर्माणाधीन रेलवे कॉरिडोर के पास 17 वर्षीय किशोर का कुचला पड़ा मिला शव
परिजनों नें जताई हत्या किये जाने कि आशंका जमकर किया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस नें डंफर से कुचले जाने कि बात कह मामले शांत कराया
कानपुर :थाना बिधनू कुरिंया चौकी क्षेत्र घुरवाखेड़ा में रेलवे कॉरिडोर के पास आज सुबह 17 वर्षीय इंटर के क्षात्र का कुचला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसे रास्ते में जा रहे ग्रामीणों नें देखा और फिर उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी,घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और मौके पर पहुंची कई थानों कि पुलिस नें परिजनों को विश्वास दिलाया कि हत्या नहीं कि गई किसी तेज रफ्तार डंफर नें कुचल दिया है।
थाना अध्यक्ष बिधनू विनोद कुमार सिंह नें परिजनों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द डंफर और चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही कि जाएगी तब जाकर मामला शांत हुआ
आज सुबह 17 अप्रैल शनिवार को ललित पुत्र अरुण कुमार सुबह घर से खेत जाने को कहकर पैदल निकला था।जिसका घुरवाखेड़ा रेलवे कॉरिडोर के पास औंधे मुंह कुचला शव मिलने से क्षेत्र में दहसत फैल गई ललित बारवीं कक्षा का दो बहनों के बीच अकेला भाई था। जिसे मिट्टी के खनन में जुटे डंफर अज्ञात नें बुरी तरह कुचल कर मौत कि नीद सुला दिया।जिसका शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पूरे गांव में मातम छा गया।
कुछ महीने पहले कुरिंया चौकी के पास एक महिला को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद डाला था। तभी ग्रामीणों नें जमकर बबाल काट था। और चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था। डंफरो कि अनियंत्रित रफ्तार को लेकरआम जनता कि जान हलक में ही रहती हैं, डंफरो के द्वारा होने वाली घटनाओं का इतिहास भयावह दिखाई देता हैं।
इसके दो प्रमुख कारण
एक तो डंपर में स्पीड का अनियंत्रित होना है,
दूसरा शराब के नशे में रोड पर गाड़ियों का चलना और भी भयावह स्थिति को जन्म देता है, जल्द ही इस पर कोई नियंत्रण ना किया गया तो डंफररो का नाम रोड पर चलते फिरते काले राक्षसों में गिना जाएगा।
पुलिस प्रशासन भी ड्रिंक एंड ड्राइव पर नियंत्रण नहीं रख पा सकी है,जबकि ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़े कानूनों का प्रावधान है।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम