घाव थोड़ा और गहरा हो जाता तो माझा बन जाता जान का दुश्मन
उर्सला हॉस्पिटल से निकलते ही स्वास्थ्य कर्मी के गले में आ फसा माझा
बाल बाल बचे स्वास्थ्य कर्मी अनुराग बाजपाई
विंड पाइप पर लगा कट ईश्वर की कृपा से बची जान
कानपुर :- 6 अप्रैल की शाम लगभग 5:30 बजे यूएचएम हॉस्पिटल से बाहर निकलते समय अचानक स्वास्थ्य कर्मी अनुराग बाजपाई की गर्दन में माझा लपट गया जिसकी रगड़ से स्वास्थ्य कर्मी की गर्दन में विंड पाइप के पास कट लग गया और स्वास्थ्य कर्मी लव लोहान होकर गिर पड़ा लेकिन ईश्वर की कृपा से हॉस्पिटल के बाहर निकलते ही हुआ था हादसा जिसकी सूचना पाते ही आनन-फानन में दौड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां तुरंत डॉक्टरों ने टांके लगाकर स्वास्थ्य कर्मी की जान बचा ली।
चीफ़ एडीटर:- सुशील निगम