घर से कारखाने में काम करने के बाद मामा के घर घूमने के लिए निकला युवक हुआ लापता
3 दिनों तक रिश्ते नाते दारो के घर पता करने के बाद भी नहीं मिला सौरभ शर्मा
मां ने बजरिया थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
कानपुर थाना बजरिया क्षेत्र मकान नंबर 104 /281 पुराना सीतामऊ निवासी सौरभ शर्मा पुत्र रमेश सिंह मां रेनू शर्मा उम्र 22 वर्ष घर में कारखाने में काम करने के बाद मामा के घर घूमने जाने को कह कर निकला लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिस पर सौरभ की मां ने सभी रिश्ते नाते दारो एवं जान पहचान के लोगों से पता किया लेकिन सौरभ का कोई पता नहीं चला और युवक के पास मौजूद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया जिसका मोबाइल नंबर 6386 26 2605 है, जिस पर 26 नवंबर को मां रेनू शर्मा ने थाना बजरिया में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई मां के अनुसार सौरभ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, कुछ लोगों के अनुसार सौरभ शर्मा को सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे ग्लोरी गार्डन बर्रा बायपास में देखा गया
जिस किसी भी व्यक्ति को इस यह व्यक्ति दिखाई दे कृपा करके इसके परिजनों तक पहुंचाने में मदद करें
लापता युवक का हुलिया
लापता सौरभ शर्मा का रंग गेहूंआ सावला चौड़ा बदन लंबाई 5 फुट 6 इंच जींस व शर्ट हरा कलर का स्वेटर पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए हैं
जिसकी सूचना मोबाइल नंबर 99 56 02 93 804 व थाना बजरिया में देकर सहयोग करें
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम