घर के बाहर खड़े मौरम, गिट्टी व्यपारी से गली गलौज मारपीट कर छीन ले गए रुपये और मोबाईल
15 से 20 लोगों नें मिलकर पिता और पुत्र के साथ की मारपीट हुए घायल
नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास चौकी क्षेत्र में बदमाशों नें दिया वारदात को अंजाम
कानपुर :थाना नौबस्ता क्षेत्र म0न0 6-A 508 निवासी राजकुमार पाण्डेय नें बताया कि आज शाम लगभग सवा पाँच बजे मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तभी वहाँ दो लोग मेरे पास आए और गालियां देने लगे जिसका मैने विरोध किया तभी उनके कई साथियों नें हमे घेरकर मारपीट करने लगे जिसपर मैने बचने के लिए लोगों को पुकारा तभी सोर शराबा सुनकर मेरा बेटा बाहर आया तो वो लोग उसे भी मारने लगे और फिर मेरे जेब में पड़े लगभग 17 से 18 हजार रुपए व मेरा मोबाईल छीनकर भाग निकले जिसकी सूचना पुलिस को दी और लिखित तहरीर क्षेत्रीय चौकी में दी और वहाँ पर मौजूद पुलिस कर्मियों से फोन पर काल करने बात कही लेकिन किसी ने उचित नहीं समझा और न ही कोई कार्यवाही की। वारदात को अंजाम देने वाले में से दो लोगों के नाम पड़ोसियों द्वारा जानकारी मिली एक का नाम सलमान दूसरा छोटू हैं।
आखिर क्या वजह हैं, कि नौबस्ता पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही नहीं करती पीड़ितों की फरियाद नही सुनती?
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)