ग्राम नौबस्ता भीमपुर में श्री सिद्धेश्वर धाम की हुई स्थापना
सिद्धेश्वर धाम की स्थापना में श्रीमद् भागवत महापुराण का चला सात दिवसीय अनुष्ठान
श्री शिव गोपाल त्रिपाठी जी के समस्त परिवारी जनों ने बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ कराई बाबा भोलेनाथ,श्री हनुमानजी,एव मां दुर्गा की स्थापना
कानपुर : – देहात नौबस्ता भीमपुर में श्री शिव गोपाल त्रिपाठी परिवार ने श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम की स्थापना बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ कराई 14 जनवरी को समस्त गांव के देव स्थानों की परिक्रमा के लिए निकली कलस शोभायात्रा 17 अप्रैल को बाबा शिव परिवार ,मां दुर्गा, एव संकट मोचन श्री हनुमान जी की मूर्तियों को बैंड बाजे के साथ झूमते नाचते लेकर गांव के 5 देव स्थानों की परिक्रमा करते हुए देवी देवताओं को आमंत्रित किया और 18 अप्रैल को श्री सिद्धेश्वर धाम में शिवलिंग सहित समस्त देवी देवताओं की मूर्तियां की स्थापना प.श्री ब्रज बिहारी जी ने वेदमंत्रों का उच्चारण कर स्थापित कराया। इस अनुष्ठान के साथ-साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ
20 अप्रैल को कथा संपन्न हुई 21 अप्रैल को प्रशान्त त्रिपाठी एवं समस्त त्रिपाठी परिवार ने मिलकर यज्ञ और महा भंडारे का भव्य आयोजन कराया इस कार्यक्रम में श्री सिद्धनाथ धाम के महंत श्री अरुण पुरी जी एवं पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर पनकी धाम से महंत श्री कृष्ण दास जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा समस्त ग्राम वासियों एवं तिवारी परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया और कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया इस अनुष्ठान के क्रम में सात दिवसीय श्री भागवत महापुराण कथा पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी की मधुर वाणी का रसपान समस्त भक्तजनों ने किया।
तथा भागवत कथा विराम होने के पश्चात यज्ञ और फिर महा भंडारे के हुए भव्य आयोजन में समस्त ग्राम वासियों ने एवं दूर-दराज से आए हुए भक्तों ने पूरी सब्जी खीर और बूंदी के प्रसाद का आनंद लिया।
( एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम )