कानपुर – आगमी 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। सभी जन पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र अग्निहोत्री ने नमक फैक्ट्री चौराहे से विशाल वाहन जुलूस निकाल अपनी जीत का दावा मजबूत किया है। सभी जन पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र अग्निहोत्री पेशे से वकील है। उन्होंने बताया कि गोविंद नगर को अब तक जितने भी विधायक मिले सब केवल हवा में बाते करते थे। किसी ने जनता हित मे कोई कार्य नही करवाया। जनता के दुखों से व्याकुल हो चुनाव लड़ने का फैसला किया। योगेंद्र अग्निहोत्री ने आगे बताया कि जीत के पश्चात जनता से किये सारे वादे तुरंत अमल में लाये जाएंगे।
वाहन जुलूस में आशीष त्रिपाठी जिलाध्यक्ष फैजल हयात, मंगल सिंह, शारदा उपाध्याय, अरुण जोशी, अमित कश्यप, प्रशांत कुमार, मयंक सैनी, वीरेंद्र कुमार, संजय, सावेज आलम, अहमद, अंकित तोमर, गौरव प्रजापति, शिव शंकर सविता, वरुण अवस्थी शिव मंगल शुक्ला, उपाध्याय,आदि लोग उपस्थित रहे।
यहां से निकाला गया वाहन जुलूस– नमक फैक्ट्री चौराहे से प्रारंभ होकर विजय नगर, फजलगंज, सीटीआई, बर्रा, शास्त्री चौक, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, बर्रा-6, बर्रा-7, बर्रा-8, दामोदर नगर में समाप्त हुआ।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम