गोपाल नगर चंद्रशेखर मार्ग के हालात बद से बदतर
चलना निकलना मुहाल
जरा सा चुके तो हाथ पैर टूटे
कानपुर :-थाना बिधनू महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र गोपाल नगर वार्ड 46-50 फिट रोड चंद्रशेखर मार्ग के हालात इस समय ऐसे हैं, कि वहां के क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया पूरी सड़क पर डुबाउ गड्ढे हैं, वहां के वाशिंदे सड़क पर निकलते ही राम-राम जपने लगते हैं,भले ही यशोदा नगर का चतुर्मुखी विकास किया गया हो फिर भी चंद शेखर मार्ग जैसी समस्याएं अभी भी मौजूद हैं, जिनका निराकरण अत्यंत आवश्यक है, बड़ों की बात छोड़ दे तो छोटे छोटे बच्चों के लिए काल ही वहां पर विराजमान है, गलती से भी की किसी गड्ढे में बच्चा फिसल कर चला गया तो ईश्वर जाने क्या हाल होगा शासन और प्रशासन का ध्यान इधर अभी तक नहीं गया क्षेत्र के लोग कई बार अपनी समस्या के लिए सांसद से अधिकारी तक अपनी बात रख चुके हैं,लेकिन सब टाय टाय फिश ना कहीं कोई सुनवाई ना कहीं कोई काम ऐसा कब तक चलेगा अब राम ही जाने
पार्षद दिनेश तिवारी ने समस्या को लेकर कहा कि बजट आने पर शीघ्र से शीघ्र काम कराया जाएगा अभी रोड पास हो चुकी है इंतजार बजट का है।
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम