गैस कटर से काट चोरों ने उड़ाया यूनियन बैंक के लॉकरों माल
नौबस्ता क्षेत्र में अपराध बेलगाम पुलिस सिर्फ जुआरियों के पीछे
32 लाकर टूटे 30 की किस्मत फूटी
कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र के पशुपति नगर यूनियन बैंक में बीती 18 फरवरी की रात चोरों नें गैस कटर सहित घुसकर 32 लाकरों को तोड़ा जिसमें से दो
लाकर खाली थे बाकी 30 लॉकरों का माल चोर उड़ा ले गए आज सुबह जब 9:15 पर सफाई कर्मचारी ने बैंक खोली तो उसे CCTV कैमरे टूटे हुए मिले और एक खिड़की कटी हुई पाई तो उसने तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही आनन फानन में पुलिस हरकत में आई। तफ्तीश के दौरान पता चला कि चोर अपने साथ सुनियोजित तरीके से गैस कटर लेकर अंदर घुसे और बड़े इत्मीनान के साथ पहले CCTV कैमरे तोड़कर 32 लाकर काटे और लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई लेकर चंपत हो गए।
अपने साथ लाया हुआ सामान उन्होंने बैंक में ही छोड़ दिया गौरतलब है कि बैंक परिसर के बगल में प्लाट खाली था और 0पीछे के रास्ते वाली दीवाल खुली है चोर के लिए सिर्फ 10 फुट ऊंची दीवार ही बाधा थी जिसे की वह आसानी से गैस कटर सहित फांदकर प्रवेश कर गए बैंक परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम CCTV कैमरा के अतिरिक्त नहीं थे और CCTV फुटेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी
दिन भर चला पुलिस के आला अधिकारियों का गहन ऑपरेशन
भारी फोर्स के बीच एडीजी और डीआईजी कि उपस्थिती में फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम सहित एस पी व एस एस पी के नेतृत्व में गहन छानबीन की गई फिर भी किसी पुलिस के आला अधिकारी ने स्पष्ट वक्तव्य नहीं दिया।
मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर प्रणय एवं बैंक कर्मचारियों से कोई किसी भी प्रकार की बातचीत ना हो पाने के कारण बैंक की तरफ से घटना की कोई जानकारी नहीं हो सकी
मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश त्रिवेदी ने रोती-बिलखती एवं उग्र जनता को बंधाया ढांढस।
बैंक में हुई घटना की खबर उड़ते ही ग्राहकों का एक बड़ा जमघट वहां पर इकट्ठा हो गया और लोग अपनी अपनी जमा पूंजी के बारे में जानकारी पाने के लिए उग्र हो गए लॉकरों की टूटने की सूचना पाते ही कुछ बिलक पड़े कुछ ने आपा खो दिया और कुछ पुलिस और मीडिया से ही भिड़ गए मौके पर उपस्थित विधायक महेश त्रिवेदी ने लोगों को शांत कराया और कानूनी कार्यवाही में बाधक ना बनने की अपील की और पीड़ितों को आश्वासन भी दिया कि कोर्ट के द्वारा उनके नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।
चोरी की ऐसी सनसनी खेज वारदात एवं बैंक मैनेजमेंट की लापरवाही और पुलिस के रवैये से उठते कुछ सवाल।
सवाल यह उठता है कि बैंक का गेस्ट रूम क्यों नहीं काटा गया सभी लाकर क्यों नहीं काटेंगे
जिस रास्ते से चोर सुगमता से बैंक के अंदर दाखिल हो गए बैंक कर्मियों से इतनी बड़ी चूक कैसे हुई
अपराध और अपराधियों पर सरकार और पुलिस का नियंत्रण क्यों नहीं है।
एसएसपी ने एसओ नौबस्ता अखिलेश कुमार जायसवाल को किया लाइन हाजिर इंस्पेक्टर रेलबाजार संतोष सिंह को मिला चार्ज
सूचना देने वाले को पचास हजार का ईनाम
एसएसपी ने की ईनाम देने की घोषणा
अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले को मिलेगा ईनाम
रीपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम के साथ पत्रकार पंकज दुवे