गुंडों से त्रस्त दिव्यांग घर से बेघर
गुंडा टैक्स ना देने पर धमकियों पर धमकियां
घटना ग्राम जामू थाना बिधनू
कानपुर : – थाना विधनू जहां देश में सरकार ने दिव्यांगों के पुनर्वास व उत्थान के लियें कई योजनायें बनाई है। जिससे दिव्यांग को भी समाज में बराबरी का दर्जा दिलाया जा सके वहीं कानपुर के थाना बिधनू अन्तर्गत जामु गांव में कुछ ठाकुर समाज के लोगों ने प्रेम कुमार तिवारी नामक दिव्यांग को घऱ से बेघर कर दिया है। प्रेम कुमार तिवारी के अनुसार गांव के आपराधिक प्रवत्ति के विनय सिंह.शिवम सिंह.अखिलेश सिंह.छुटकु सिंह ने उन्हें गांव में रहने के लियें गुंडा टैक्स कि मांग कि है,औऱ मांग पूरी न होने कि शर्त पर गांव से भाग जाने का तुगलकी फरमान जारी किया है। प्रेम कुमार तिवारी गत 23मई से खासे परेशान है,औऱ बिधनू थाने के चक्कर काट काट कर थक गये पर उन्हें न्याय नही मिला आज प्रेम तिवारी ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में कानपुर एसएसपी को उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन दिया साथ ही पार्टी के जिला महासचिव राहुल कुमार ने कहा यदि आज के ज्ञापन के बाद भी पीड़ित दिव्यांग को न्याय नही मिला तो एक बड़ा धरना दिया जायेगा।आज ज्ञापन देनें वालो में जिला महासचिव राहुल कुमार के अलावा अल्पना सिंह.अरविंद सिंह बंगाली शर्मा पवन राने जौहर अली प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम