गरीबी और मानसिक बीमारी से परेशान युवक ने फाँसी लगा दे दी जान
गरीबी और मानसिक बीमारी से परेशान युवक ने फाँसी लगा दे दी जान
पिता गये कानपुर इलाज कराने मां गई मजदूरी करने युवक फाँसी के फंदे पर झूला
काम से लौटी मां नें बेटे को फाँसी पर झूलता पाया मची चीख पुकार गांव में पसरा सन्नाटा
कानपुर : आऊटर थाना साढ़ अंतर्गत विरहर चौकी क्षेत्र के शाहपुर गाँव में गरीबी की मार झेल रहे 32 वर्षीय राजेश पासवान पुत्र रामबाबू नें घर के अंदर पंखे में अंगौछे से फाँसी के फंदे से लटक जिंदगी से अलविदा हो गया।
गांव के पड़ोसी सूरज नें बताया कि राजेश अक्सर बीमार रहता था, और उसका मानसिक संतुलन भी खराब था।परिवार बहुत गरीब था जिसकी वजह से मृतक की माँ शिववती मनरेगा में मजदूरी करती थी राजेश पासवान का विवाह हो चुका था पत्नी की कुछ दिनों में डिलेवरी होने वाली थी आज मृतक की मां मनरेगा में काम करने गई थी और पिता कानपुर डॉक्टर को दिखाने गये थे और जब मां शिववती काम से वापस आई और जैसे ही घर के अंदर पहुंची तो देखा कि राजेश पंखे में लटका हुआ देख चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर क्षेत्रीय लोग इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया।
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस चौकी विरहर को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह नें मृतक की बॉडी को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।