गंगा मेला महोत्सव में मोबाइल चोरों ने भी लगाई अपनी घात और कई की जेबों से किए मोबाइल फोन पर
कानपुर गंगा महोत्सव देखने पहुंचे हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू समन्वय समिति के सेवकों ने एक मोबाइल चोर को दौड़ाकर धर दबोचा
कानपुर :- थाना कोतवाली सरसैया घाट गंगा महोत्सव में हजारों लोगों की भीड़ जेब कतरों ने लोगों की जेबों से मोबाइल फोन पार कर दिए लेकिन एक चोर को हिंदू जागरण मंच व हिंदू समन्वय समिति के ब्रजराज सिंह राजावत ने कल्लू तिवारी की जेब से मोबाइल फोन निकाल कर भागने पर दौड़ाकर पकड़ लिया जिसने अपना नाम सफीक पुत्र मोइनुद्दीन बताया है, जिसने भागते समय मोबाइल फोन किसी और साथी को पकड़ा दिया जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला लेकिन पकड़े गए एक चोर सफीक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम