गंगा में दो साथियों के साथ नहाने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों डूबकर लापता
पुलिस और गोताखोरों की टीम कई घण्टो की तलाश लेकिन नही मिली बॉडी
कानपुर: थाना महाराजपुर क्षेत्र के डयोढ़ी घाट में आज शाम लगभग 5 बजे दीपक मिश्रा पुत्र जिलेदार यशोदा नगर पी ब्लॉक थाना नौबस्ता निवासी अपने दो दोस्त अंशुमान और आनन्द के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया और
तेज बहाव में गायब हो गया फिर उसके दोनों साथी नदी से निकलकर भागने लगे जिसपर वहाँ पर मौजूद लोगों नें उन्हें पकड़कर पीट दिया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया साथियों के पास से पुलिस दीपक का मोबाइल बरामद कर दीपक के परिजनों को सूचना देकर घटना स्थल पर जल्दी पहुँचने को कहा और फिर कई घंटों तक पुलिस टीम व गोताखोर गंगा में दीपक की बॉडी ढूंढने में लगे रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली
दीपक के मामा ने बताया
कि वहां पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि दोनों दोस्तों ने दीपक को गंगा में डुबोकर मार दिया और फिर भागने लगे जिसपर दोनों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया दोनों नशे की हालत में थे
थाना प्रभारी महाराजपुर ने बताया
आज शाम लगभग 5:00 बजे युवक की डूबने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।लेकिन अभी किसी भी बात का खुलासा नहीं हो सका कल सुबह होते ही गोताखोरों की टीम लगाकर बॉडी की तलाश की जाएगी और उसके बाद फिर जांच की जायेगी।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम