खुशबू वेलफेयर सोसाइटी ने एस जे एजुकेशन सेंटर में लगवाया निशुल्क नेत्र चिकित्सालय
सैकड़ों लोगों ने कराई आंखों की जांच
Times7news : कानपुर खुशबू वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में नौबस्ता गल्ला मंडी के- एसजे एजुकेशन सेंटर हिंदी मीडियम में दिनांक 17/2/2021 को खुशबू वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से निशुल्क नेत्र शिविर” डॉ जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय” के नेत्र विशेषज्ञ “डॉ एस के शर्मा” की देखरेख में एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा लगाया गया। संस्था की प्रबन्धक चन्द्रलता मिश्रा ने बताया कि सुबह से ही नेत्र परीक्षण के लिए मरीजों का आना जाना लगा हुआ है, इस विषय में खुशबू वेलफेयर की फाउंडर चंद्र लता जी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कई लोगों के मोतियाबिंद की शुरुआत हुई है और कई लोगों को ऑपरेशन भी डॉक्टर साहब ने बताया है एक यहां शुक्लागंज से भी आई है, जिनको मोतियाबिंद बताया है, उनका भी ऑपरेशन आज होना है, जो जवाहर लाल रोहतगी अस्पताल में हो जाएगा! कई लोगों के फ्री चश्मे लगेंगे, उनको दवाइयां फ्री में उपलब्ध कराई जाएंगी! और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया जाएगा !जहां पर खाना पानी और बाकी सुविधा भी मरीज की फ्री रहेंगी मरीजों में प्रमुख रूप से बंशीधर, नीरज चौहान, आनंदी प्रसाद, मिथिलेश शुक्ला, राम किशोरी, राकेश कुमार, आदि करीब 50 लोगों ने यहां पर अपने नेत्र परीक्षण करवाएं।
पदाधिकारियों में प्रबन्धक चंद्र लता मिश्रा जी, उपाध्यक्ष लता शुक्ला ,बिन्दू गोयल,प्रीति शर्मा,दीप चंद्रा जी (DSR ग्रुप), सुनील कुमार शुक्ला जी ,दीप्ति दुबे जी ,अंजू बाला जी, विनीता अग्रवाल जी, सुबोध कटियार जी, पुनीत कटियार जी, मनु मिश्रा जी, एके निगम जी, जय दुबे जी, मौजूद रहे।
संवाददाता : अशोक दुवे