खराब सड़क बनवाने के लिए रतनपुर व्यापार मंडल ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन
कानपुर : खराब सड़क बनवाने के लिए रतनपुर व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
U.P. कानपुर :गौरतलब हो कि पावर हाउस से लेकर रतनपुर तक जाने वाली सड़क की हालत तालाब के रूप में गड्ढा युक्त हो चुकी है। पूर्व में कई बार सड़क पर कई लोगो ने खराब सड़क व रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था ना होने की वजह से दुर्घटनाओं में अपनी जान भी गंवा दी है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीते दिनों अधिकारियों का ध्यान इस सड़क को बनवाने की ओर आकर्षित करने के लिए धरना भी दिया था जिसके सापेक्ष रतनपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों राकेश शर्मा , धीरेंद्र अवस्थी, संदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, अमित कुमार मिश्रा नगर आयुक्त से मुलाकात करते हुए सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने 10 दिन के भीतर संबंधित को उक्त ज्ञापन के संबंध में कार्यवाही करने के लिए कहा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)