कोहना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा भू माफिया गिरफ्तार
भू माफिया को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम घोषित
कानपुर नगर: में आए दिन कहीं ना कहीं भू माफियाओं द्वारा सरकारी ग्राम समाज चारागाह यहां तक कि कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर भी अवैध तरीके से कब्जा कर भोली-भाली जनता को फंसा कर फर्जी आराजी संख्या और लेखपालों की मिलीभगत से दाखिल खारिज करा जमीनों को बेच रहे हैं और उन मजबूर गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर धोखा दे रहे हैं,ऐसे ही अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एसपी पश्चिम डॉ0 अनिल कुमार सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोहना थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा भू माफिया राजू पाल पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मपाल निवासी ओम पुरवा थाना चकेरी जिसे कोहना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की जिस पर पुलिस महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने आरोपी भू माफिया को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के लिए 20 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित कर हौसला अफजाई की
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रामबाबू थाना कोहना
उप निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी चौकी रानी घाट थाना कोहना
चौकी प्रभारी गंगा बैराज सत्येंद्र कुमार
का0 निखिल कुमार
महिला का0 नीलम यादव
एडीटर इन चीफ : सुशील कुमार निगम