कोरोना है या मजाक या फिर लोगों ने जिंदगी को मजाक बना रखा है
देवकी नगर चेकिंग के दौरान अनोखे बहाने बनाते नजर आए लोग
कानपुर थाना नौबस्ता 5 मई
यशोदा नगर देवकी नगर चौराहा रूटीन चेकिंग के दौरान थाना नौबस्ता पुलिस ने आज फिर से लोगों
को रोककर बाहर निकलने के कारण की जानकारी
ली खबर संबंधित वीडियो में देख सकेंगे कि किस
तरह से अनोखे बहाने बनाकर लोग घरों से निकलते
हैं, अपनी जिंदगी को हथेली पर रखकर पता नहीं
किसे मूर्ख बनाते हैं। आप ही सोच कर बताइए
लगभग 80% लोग बाहर घूमने का कोई ना कोई
बहाना ढूंढ ही लेते हैं, लॉक डाउन में हेलमेट ना
लगा कर चलना,वाहन के पेपर ना डाल कर चलना,
मुंह पर मास्क ना लगाना इत्यादि लगभग 9 चालान
कांटे एसआई उमेश कुमार मिश्रा नें प्रशासन की ओर
से जागरूकता दिखाते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और सुरक्षित रहने की सलाह दी।
रिपोर्टर :- अशोक दुवे