कोरोना संक्रमण से बचाव का कवच है वैक्सीन, इसे अवश्य लगवाएं: प्रांशु दत्त द्विवेदी
भारत सरकार ने मुफ्त चलाया दुनियां का सबसे बड़ा टीकाकरण, युवा मोर्चा लोगों को करेगा जागरूक
वैक्सिनेशन सप्ताह के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाएगा भाजयुमो
शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करती वैक्सीन, सुरक्षा डोज को जन -जन तक पहुंचाएगा, युवा मोर्चा
कोविड -19 जैसे खतरनाक संक्रमण की घातकता को समझें, भारी पड़ सकती है लापरवाही: प्रांशु दत्त
U.P. लखनऊ : ख़तरनाक संक्रमण कोरोना की घातकता को समझना बहुत आवश्यक है। इस संक्रमण की मार को दुनियाँ ने देखा है। अधिकतर लोगों ने इस संकमण के कारण अपनों को असमय खोया है, शायद जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है।
कोरोना नामक इस वैश्विक महामारी ने एक झटके में पूरी दुनियां को घुटनों पर ला दिया। लेकिन भारत में अगर इसका असर कुछ कम रहा है तो ये भारत सरकार की ख़ास रणनीति और इसके प्रति उठाये गये ठोस कदमों की देन है। लाशें बिछा देने वाले कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाव हेतु चलाये जा रहे मुफ्त टीकारण अभियान के अंतर्गत देश का हर नागरिक अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए, इस टीकाकरण का लाभ ले सकता है। किसी भी भ्रम से दूर रहते हुए कोविड वैक्सीन लगवाकर कोरोना संकमण की जद में जाने से बचना चाहिए।
ये बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कही।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के तहत 8 से 15 जुलाई तक अभियान चलाकर प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रत्येक मंडल में कैम्प लगाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आफ लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लोगों की वैक्सीनेशन लगवाने में मदद करेगा।
वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने के लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बताया भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्र के पदाधिकारियों को 8 से 15 जुलाई के बीच हर जिले में मंडल स्तर पर प्रवासी के रूप में भेजा जायेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देश पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मण्डलों में पहुंचकर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में रह रहें ग्रामीणवासियों को वैक्सीन लगावाने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने युवा मोर्चा से विपक्ष द्वारा वैक्सीनेशन पर लगातार फैलाये जा रहे भ्रम व झूठ को भी बेनकाब करने व गांव में वैक्सीन को लेकर सपा-कांग्रेस द्वारा फैलाये गए झूठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कोरोना महामारी में जनहित में उठाए गए फैसलों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा गांव में परिवार के कम से कम एक सदस्य को वैक्सीन की सही जानकारी दें, ताकि उनके मन से विपक्ष द्वारा फैलाया गया भ्रम दूर हो और वे वैक्सीन लगवाकर अपने व अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित कर सके।
श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की घातकता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है। भारत सरकार इस पर सख्त कदम उठा रही है। दुनियाँ के सबसे बड़े टीकाकरण को देश वासियों के लिए बिल्कुल मुफ्त टीका मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक को इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनते हुए टीका लगवाना चाहिए, साथ लोगों को भी इस टीके को लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए टीका लगवाने का काम करेगा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)